छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चल रही पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में अब अधिवक्ता संघ भी आ गया है। मंगलवार को अधिकक्ता संघ के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और पटवारियों के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही कहा कि, पटवारियों की मांग जायज है। उसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करे। पटवारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 23 दिनों से हड़ताल पर हैं।प्रदेश में पटवारियों का हड़ताल 15 मई से जारी है। अधिवक्ता संघ ने पटवारियों की सभी मांगों को जायज बताया है। कहा कि, न्यायालय से संबंधित बहुत सारे प्रकरण हैं, जिन पर पेशियां लंबित है।

पटवारियों का प्रतिवेदन नहीं आने की वजह से उन पर फैसले लटके हुए हैं। अभी स्कूली बच्चों का एडमिशन का समय है। जिसमें जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है।अधिवक्ता संघ ने कहा कि, किसानों को खाद बीज ऋण नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रजिस्ट्री या प्रशासनिक कार्य हो वो सभी हड़ताल से लटके हुए हैं। आम जनता परेशान है। सभी का काम रुका हुआ है। ऐसे में शासन को चाहिए कि पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करे। बहुत से पटवारी 30 साल से एक ही पद पर पदस्थ हैं। उनका प्रमोशन लंबित है।