मॉस्को । रूस ने दावा किया है कि अमेरिका उसकी जासूसी के लिए आईफोन्स को हैक कर रहा है। रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस एफएसबी के मुताबिक, उसने इन फोन्स में अमेरिकी सर्विलांस सिस्टम का पर्दाफाश किया है। एफएसबी ने कहा- अमेरिकी हैकर्स ने जासूसी अभियान में इजराइल, सीरिया, चीन और नाटो सदस्यों के डिप्लोमैट्स को निशाना बनाया। इसके अलवा कई स्थानीय रूसी लोग और सोवियत संघ का हिस्सा रहे देशों में काम कर रहे डिप्लोमैट्स के फोन भी हैक किए गए। एफएसबी ने कहा- अमेरिका की स्पेशल सर्विस इस खूफिया ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। रूस की एजेंसी ने ये भी दावा किया कि अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी और एप्पल कंपनी के बीच करीबी सहयोग है।