धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव लालोनी में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक भैंस घायल हो गई, वहीं घर के बाहर खड़ी जीप के शीशे भी टूट गए। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।पीड़ित दीनानाथ पुत्र विद्याराम गुर्जर ने पुलिस को बताया कि गांव के समंदर गुर्जर से उसका जमीन विवाद चला रहा है। जिसे लेकर आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष से डेढ़ लाख रुपए मांगे, पीड़ित पक्ष के मना करने पर आरोपी पक्ष के करीब दर्जनभर लोगों ने पीड़ित के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने करीब 24 राउंड फायर किए। जाते-जाते आरोपी रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए।  

कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हमले में किसी को गोली नहीं लगी है, एक भैंस घायल हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित विद्याराम और आरोपी समंदर सिंह गुर्जर दोनों में पुराना जमीन विवाद चला रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ चुके हैं। रविवार को हुई फायरिंग में गनीमत यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है।