बीजिंग । चीन में एक कंपनी ऐसी भी है, जो महिला कर्मचारियों को सजेस्ट करती है कि वो कब अपनी फैमिली प्लानिंग करें, ताकि उनकी कंपनी को नुकसान न हो। महिलाओं के अधिकारों और खासकर उनके अर्थव्यवस्था में योगदान को लेकर दुनिया के तमाम देशों में पॉलिसीज़ बनाई जाती हैं। जहां अपने देश में महिलाओं को नौकरी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैटरनिटी लीव को बढ़ा दिया गया है, वहीं चीन में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो उन्हें प्रेगनेंट होने के लिए वक्त देखने को कह रही हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक कंपनी में संयोग से एक साथ तीन महिलाएं प्रेगनेंट हो गईं। दिलचस्प बात ये है कि ये संस्था भी सरकारी थी। जब सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में पता चला कि उन्होंने तीनों के साथ मीटिंग की और उन्हें बताया कि उन्हें एक-दूसरे से अलग वक्त पर प्रेगनेंट होना चाहिए था, ताकि काम में असुविधा न हो। उनसे बाकायदा कहा गया कि प्रेगनेंट होने के लिए आपको टर्न बनाना चाहिए था।जो महिलाएं इस मीटिंग में थीं, उनमें से एक की उम्र 28 साल, दूसरी और तीसरी महिला की उम्र 37 साल है। जब उन्हें पता चला कि उन्हें अपने प्रेगनेंसी प्लान को डिस्कस करने के लिए मीटिंग में बुलाया गया है, तो वे शॉक्ड रह गईं।