वॉशिंगटन  । टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। बीते 5 दिनों में टेस्ला का शेयर 12.04 प्रतिशत बढ़कर 203.93 डॉलर पर पहुंच गया है जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मस्क की कुल नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर (करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। वहीं दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी  के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए) है। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 144 बिलियन डॉलर (करीब 11.88 लाख करोड़ रुपए) नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।