गाजियाबाद के उत्पादों को मिलेंगे देश-दुनिया के खरीदार निर्यात को लगेंगे पंख

नई दिल्ली ।उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें गाजियाबाद के एमएसएमई उद्यमियों और निर्यातकों समेत 80 महिला उद्यमी अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित करेंगे। इन उत्पादों को खरीदने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से खरीदार पहुंचेंगे। इसमें ओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) के तहत इंजीनियरिंग गुड्स के अलावा अन्य उत्पादों के स्टाल लगेंगे। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश-दुनिया के खरीदारों के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अमेरिका, इटली, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, जर्मनी समेत विभिन्न देशों से करीब 600 खरीदार पहुंचेंगे। वहीं, देश के विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में बड़े खरीदारों के पहुंचने की उम्मीद है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के उत्पादों को नए खरीदार मिलें, ताकि उत्पादों की बिक्री बढ़ने के साथ ही उत्पादन वृद्धि हो, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिल सकें।