आकलैंड । एयर न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल उड़ान में सवार होने वाली सभी यात्रियों का पहले वजन कराया गया। उसके बाद ही उन्हें हवाई जहाज में बिठाया जा रहा है। एयर न्यूजीलैंड का कहना है, कि 2 जुलाई तक वह 10000 लोगों का वजन करेंगे। इसका सही औसत वजन निकाला जाएगा। ताकि हवाई यात्रा के दौरान पायलट को यात्रियों की संख्या के आधार पर विमान के वजन का पता हो। हवाई जहाज को संतुलित रखने और टेक ऑफ करने के पहले बेहतर ढंग से विमान को पायलट संतुलित रख सकें। 
एयरलाइंस ने कहा है कि वह प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेंगे। जहां वजन होगा, वहां डिस्प्ले नहीं किया जाएगा। यात्रियों के बजन का रिकॉर्ड एयरलाइंस के मुख्य सर्वर पर अपलोड होगा। न्यूजीलैंड में अभी यात्रियों का बैग के साथ औसत वजन 86 किलोग्राम माना जाता है। 2004 तक यह वजन 77 किलोग्राम माना जाता था। वजन बढ़ने से विमान का संतुलन बनाने में पायलट को तकलीफ होती थी।