देश में हो या विदेश में, ह‍िंदुओं के ल‍िए रामायण का बड़ा महत्‍व है. ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी को दर्शाती है जो एक आदर्श पुत्र एक आदर्श राजा हैं. महर्षी वाल्‍मीकि का ये महाकाव्‍य हर ह‍िंदू के जीवन का बेहद अहम अंग है. त्रेता युग की ये कहानी ‘रामराज्‍य’ की गाथा को प्रस्‍तुत करती है. आज हम आपसे इसी रामायण से जुड़े कफछ ऐसे सवाल पूछने वाले हैं, ज‍िनसे जवाब आपको जरूर पता होने चाहिए. बताइए, क्‍या आप इन सवालों के जवाब जानते हैं?

1. रावण की बहन का नाम क्‍या था?
A. मंदोदरी
B. सीता
C. सुर्पनखा
D. न‍िकाशा

2. भगवान राम के वनवास जाने पर उनका कौनसा भाई अयोध्‍या का राजा बना था?
A. भरत
B. लक्ष्‍मण
C. शत्रुघ्‍न
D. हनुमान

3. लक्ष्‍मण को क‍िसका अवतार माना जाता है?
A. भगवान व‍िष्‍णु
B. भगवान श‍िव
C. भगवान ब्रह्मा
D. शेषनाग

4. क‍िस वैद्य ने लक्ष्‍मण के मूर्छ‍ित होने पर संजीवनी बूटी के बारे में बताया था?
A. चरक
B. व‍िशारण
C. सुषेण
D. वराहम‍िह‍िर

5. सीता के स्‍वयंवर में श्री राम ने जो धनुष तोड़ा था, उसका क्‍या नाम था.
A. प‍िंडका
B. आनंदका
C. प‍िनाक
D. वीरभद्र

6. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्‍मण ने वनवास ज‍िस जंगल में ब‍िताया था, वो कौनसा जंगल था.
A. अरन्‍या
B. दंडकारण्‍य
C. करण्‍य
D. आरण्‍यक

7. दशरथ के 4 पुत्रों में से कौनसे 2 पुत्र जुडवां थे?
A. राम और भरत
B. लक्ष्‍मण और भरत
C. शत्रुघ्‍न और लक्ष्‍मण
D. भरत और शत्रुघ्‍न

8. मधुरापुरी नगरी की स्‍थापना क‍िसने की थी?
A. शत्रुघ्‍न
B. लक्ष्‍मण
C. भरत
D. हनुमान

9. समुद्र मंथन में ज‍िस पर्वत को मथनी की तरह इस्‍तेमाल क‍िया गया था, उसका क्‍या नाम था?
A. त्र‍िकुट पर्वत
B. द्रोणाग‍िरी पर्वत
C. मंदराचल
D. ह‍िंदुकुश पर्वत

10. लक्ष्‍मण को नागपाश से क‍िसने मुक्‍त क‍िया था?
A. हनुमान
B. सुग्रीव
C. गरुड़
D. श्रीराम

उत्तर: 1. रावण की बहन का नाम सुर्पनखा है. 2. राम के वनवास जाने पर भरत ने उनकी चरण पादुका स‍िंहसन पर रखकर अयोध्‍या का शासन क‍िया था. 3. लक्ष्‍मण को शेषनाग का अवतार माना जाता है. 4. लक्ष्‍मण की मूर्छा पर वैद्य सुषेण ने संजीवनी बूटी के बारे में बताया था. 5. श्रीराम ने पिनाक धनुष को तोड़ा था. 6. राम, लक्ष्‍मण और सीता ने दंडकारण्‍य में वनवास काटा था. 7. राजा दशरथ के पुत्र शत्रुघ्‍न और लक्ष्‍मण जुडवां थे. 8. मधुरापुरी नगरी शत्रुघ्‍न ने बसाई थी. 9. समुद्र मंथन में में मंदराचल पर्वत को मथनी बनाया गया था. 10. लक्ष्‍मण को नागपाश से गरुड़ ने मुक्‍त क‍िया था.