देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचकर महा जनसंपर्क अ‎भियान में शा‎मिल होंगे। गौरतलब है ‎कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता दौरा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी इस प्रयास में है कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा सीमांत जिले में हो। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सभी एक कार्य कार्यकर्ता-चार घर संपर्क के लक्ष्य के साथ केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया ‎कि अभियान के तहत एक से पांच जून तक लोकसभा स्तर पर होने वाले मीडिया संवाद और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, अभियान प्रभारी अश्वनी त्यागी, सांसद नितिन पटेल भाग लेंगे। 
चारधाम यात्रा को लेकर भट्ट ने सरकार की व्यवस्थाओं को शानदार बताते हुए कहा कि आर्थिकी बढ़ाने वाले इस अवसर को रिवर्स पलायन के लिए प्रेरक मानकर सरकार काम कर रही है। सरकार श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद है कि चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस द्वारा प्रश्न उठाने पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को उसके सवालों का जवाब जनता साल-दर-साल चुनाव परिणाम में देती आई है। जहां तक भाजपा का प्रश्न है तो हम प्रत्येक वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं और जनता हमें सौ प्रतिशत नंबर से पास करती है।