चुनाव आयोग का ऐतिहासिक निर्णय: BLO, ERO और AERO को मिला मानदेय
SIR कार्य में लगे BLO को अब 2,000 की प्रोत्साहन राशि
जयपुर।
राजस्थान में कार्यरत लगभग 52,500 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ी राहत दी है। आयोग ने बीएलओ का मासिक पारिश्रमिक 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में नियुक्त बीएलओ को मिलने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि को भी 1,000 से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने बीएलओ पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक को भी संशोधित कर 18,000 रुपये निर्धारित किया है। आयोग के इस निर्णय से बीएलओ वर्ग में उत्साह की लहर है।
पहली बार ERO और AERO को भी मिलेगा मानदेय
चुनाव आयोग ने इस बार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) के लिए भी पहली बार मानदेय निर्धारित किया है। ERO को 30,000 रुपये और AERO को 25,000 रुपये दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अभी तक इन्हें कोई भत्ता या मानदेय नहीं मिलता था।
2015 के बाद पहली बार किया गया संशोधन
इससे पहले बीएलओ के पारिश्रमिक में अंतिम संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था। एक दशक बाद हुए इस बदलाव को चुनाव कार्य से जुड़े ग्राउंड स्टाफ के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।
आयोग ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
भारतीय चुनाव आयोग ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए लिखा—
"ECI doubles remuneration of BLOs, hikes honorarium for BLO Supervisors. For the first time, EROs and AEROs will also receive honorarium."